ईवीएम को डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में किया गया सील, सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल तैनात

सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल तैनात

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 10:53 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. सोमवार की शाम चुनाव समाप्त होने के बाद शाम 5 बजे से ही ईवीएम का आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में आना शुरू हो गया. पीसीसीपी पार्टी विधान सभावार बनाये गये काउंटर पर ईवीएम मशीन जमा कराया. रात भर ईवीएम जमा करने का सिलसिला चलता रहा, जो मंगलवार की सुबह 7:30 बजे तक होता रहा. रात भर ईवीएम जमा करने को लेकर मतदानकर्मी परेशान रहे. डीजे कॉलेज वज्रगृह में ईवीएम रखने के लिए विधानसभावार कमरा को तैयार कर रखा गया था. जहां पहले कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. ईवीएम रखने के लिए नंबर लिखा हुआ था. जहां ईवीएम सिस्टम से रखा गया. वज्रगृह सील करने से पहले आब्जर्बर ने मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा व बाढ़ विधानसभा के लिए बनाये गये वज्रगृह का निरीक्षण किया. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुबह वज्रगृह को सील कर दिया गया. इस दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रत्याशियों के नामित प्रतिनिधि मौजूद थे. वज्रगृह सील होने के बाद उसे अर्द्धसैनिक बल के हवाले कर दिया. वज्रगृह को बांस-बल्ला से बेरिकेडिंग किया गया है. जहां अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी है, जबकि तीसरी आंख से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसकी मॉनीटरिंग आरडी एंड डीजे कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से अर्द्धसैनिक बल खुद कर रहे. फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां एहतियात के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. पोल्ड ईवीएम जमा करने को परेशान रहे मतदानकर्मी पोल्ड ईवीएम को जमा करने का सिलसिला मंगलवार की शाम 5 बजे से शुरू हुआ, जो मंगलवार की सुबह 7:30 बजे तक चलता रहा, लेकिन पोल्ड ईवीएम को जमा करने के लिए जो मतदानकर्मी आये थे वह काफी परेशान रहे. मुंगेर विधानसभा के एक मतदानकर्मी ने बताया कि वह पोल्ड ईवीएम को लेकर सोमवार की रात 8 बजे के पहले ही डीजे कॉलेज में प्रवेश कर गये थे, लेकिन इस बार टोकन सिस्टम नहीं था. इस कारण काफी परेशानी हुई. मंगलवार की सुबह 4 बजे वह पोल्ड ईवीएम जमा कर पाये. उसने बताया कि रात भर भूखा रहा. किसी तरह पानी और बिस्कुट बाहर से मंगवा कर भूख मिटाने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version