यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों को दिया गुलाब, कहा अगली बार लगेगा भरना होगा जुर्माना

जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंगलवार को भगत सिंह चौक पर वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 6, 2026 6:15 PM

सड़क सुरक्षा माह के तहत भगत सिंह चौक पर वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया मुंगेर जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंगलवार को भगत सिंह चौक पर वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया. हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान नियम तोड़ने वालों से जुर्माना नहीं, बल्कि गांधीगिरी दिखते हुए वैसे चालकों को गुलाब का फुल देकर उनसे यातायात नियमों से अवगत कराया और कहा कि अगली बार से पकड़ने जाने पर जुर्माना भरना होगा. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला, एडीटीओ साक्षी प्रिया एवं एमवीआई जमीर आलम मुख्य रूप से मौजूद थे. जिला परिवहन पदाधिकारी अपने अन्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ भगत सिंह चौक पहुंचे और वाहन जांच शुरू कर दी. इस दौरान बिना हेलमेट के कई स्कूटी सवार लड़की और बाइक सवार चालकों को रोका गया. भीड़ देख कर कुछ देर के लिए चालकों में उहा-पोह की स्थित उत्पन्न हो गयी. लेकिन जैसे ही अधिकारी एक के बाद एक चालकों को हाथ में लाल गुलाब का फुल दिया, वैसे ही सभी चालक शर्मिदा हो गये और आगे से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का वादा किया. इसके अलावे भी विभिन्न चौक चौराहों पर बिना हेलमेट ड्राविंग, बिना ड्राविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों और रेस ड्राइविंग करने चालकों के साथ गांधीगिरी करते हुए सभी को गुलाब फूल और चॉकलेट दिया और ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया. अधिकारियों ने कहा कि आपकी जिंदगी आपकी और आपके परिवार के लिए अनमोल है. अगर ट्रेफिक नियमों का पालन कर वाहन या बाइक चलाएंगे तो तो हमेशा सुरक्षित रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महीने भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है