शहर से गांव तक हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन, बच्चों में दिखा उत्साह

शहर से गांव तक हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन, बच्चों में दिखा उत्साह

By AMIT JHA | August 10, 2025 12:30 AM

मुंगेर. जिले में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिये तैयारियों में लगी रही. इस दौरान छोटे बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह अधिक दिखा. रक्षाबंधन पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध उनसे रक्षा का वचन लिया. रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल बना रहा. बहनें त्योहार को लेकर मंदिर पहुंची. जहां पूजा-अर्चना कर भाई की लंबी उम्र व उनकी रक्षा की कामना की. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाईयों को प्रसाद खिलाते हुये कलाई पर मंत्रोच्चार के साथ राखी बांधी. भाईयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंट कर उसे रक्षा का वचन दिया. इस दौरान खासकर नन्ही बहनों और भाईयों में राखी को लेकर गजब का उत्साह रहा तो युवा और बुजुर्ग भी भाई-बहन के इस पावन पर्व के प्रति आपस में खुशियां बांटते दिखे. शुभ मुहूर्त में राखी बांधने को लेकर सुबह से ही घरों में तैयारी शुरू हो गयी थी. नये परिधान में बहनें तैयार होकर मंगल आरती का थाली सजाने में जुटी गयी, तो भाई भी नये कपड़े पहन कर राखी बंधवाने को तैयार रहे. कमोवेश शुभ मुहूर्त के साथ ही बहनों ने भाई के ललाट पर मंगल तिलक लागकर आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधी. कई जगहों पर बहनों की टोली अपने आस-पड़ोस के घरों में जाकर भाईयों को राखी बांधने में मशगूल रही. रक्षा बंधन के दिन भी राखी और मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. सड़कों पर ऑटो, बस सहित अन्य वाहनों पर सवार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है