भ्रमणशील श्रीसत् पंच परमेश्वर के जयकारे से गूंजा रेलनगरी जमालपुर

40 वर्षों के बाद उदासीन भ्रमणशील जमात पहुंची जमालपुर

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 2:39 PM

* 40 वर्षों के बाद उदासीन भ्रमणशील जमात पहुंची जमालपुर जमालपुर. श्री सत्य पंच परमेश्वर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की भ्रमणशील जमात मंगलवार को 40 वर्ष बाद रेलनगरी जमालपुर पहुंची. इसे चलता फिरता तीर्थ के समान माना जाता है. इस जमात का नेतृत्व महंत महेश्वर दास जी महाराज, मुखिया महंत दुर्गादास जी और महंत अद्वैतानंद दास जी कर रहे हैं. जमालपुर पहुंचने पर जुबली वेल चौक पर जमात का स्वागत श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान जमालपुर के महंत मनोहर दास और महंत लक्ष्मण दास ने किया. वहीं मुखिया महंतों ने हनुमान मंदिर में भगवान महावीर का दर्शन पूजन किया. नगर परिषद की मुख्य पार्षद पार्वती देवी और उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने भी संतों का स्वागत किया. ढ़ोल-बाजा, डमरू और शंख ध्वनि तथा उदासीन आचार्य श्रीचंद्रदेव भगवान के जयकारे के साथ शोभा यात्रा आगे बढ़ी. जहां जगह-जगह पर स्थानीय धर्म प्रेमियों द्वारा वर्षा कर और मीठा शरबत पिलाकर संतों का स्वागत किया गया. इस दौरान संतों की जमात श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में प्रवेश किया. जहां भ्रमणशील जमात के ईस्ट देवता श्रीचंद्र देव भगवान की धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा अर्चना की गई. बताया गया की श्री सत्य पंच परमेश्वर जमात बिहार भ्रमण पर है. जो जमालपुर पहुंची है. इस दौरान यहां सत्संग प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे. लगभग 40 वर्ष पूर्व 1984 में भ्रमणशील जमात जमालपुर स्थित श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान पहुंची थी. जहां के तत्कालीन महंत पंचम दास ने श्री सत् पंच परमेश्वर की भ्रमणशील जमात का स्वागत एवं सेवा किया था. मौके पर वाराणसी के महंत लक्ष्मण दास सुल्तानगंज के महंत कश्यप दास, असरगंज के महंत सुंदर मुनि, बाढ़ के महंत शिव मुनि, गया के कोठारी महंत दुर्गेश दास, हिलसा के महंत प्रेमदास, सज्जन कुमार गर्ग दीपचंद पांडे, गोविंद शर्मा, रितेश गर्ग, सुजीत संगी, गिरधर शंघाई, भावेश पासवान, दामोदर यादव, दिनेश जोशी, योगेश अग्रवाल, राजीव नयन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त सेवक एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version