स्टेशन पर आये दिन लिफ्ट खराब होने से बढ़ी रेलयात्रियों की परेशानी

जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो के दक्षिणी छोर पर लगा लिफ्ट आये दिन आउट आफ ऑर्डर हो जा रहा है.

By AMIT JHA | January 5, 2026 8:11 PM

जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो के दक्षिणी छोर पर लगा लिफ्ट आये दिन आउट आफ ऑर्डर हो जा रहा है. जिससे दिव्यांग व वृद्ध रेलयात्रियों के लिये परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को भी लिफ्ट ऑउट ऑफ ऑर्डर हो जाने के कारण तीन रेल यात्री बुरी तरह परेशान हो गए. रेल यात्रियों में शामिल विकास कुमार मंडल ने बताया कि वे तीन साथियो के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 1 से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए लिफ्ट पर चढ़े थे. प्लेटफार्म संख्या एक पर लगा लिफ्ट तो ठीक-ठाक था, परंतु फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए जब लिफ्ट पर चढ़े तो लिफ्ट चलने के कुछ सेकेंड बाद ही तेज आवाज के साथ लिफ्ट की बिजली बंद हो गई और लिफ्ट में अंधेरा छा गया. ऐसे में तीनों रेलयात्री परेशान हो गए. हलांकि परंतु कुछ देर बाद दोबार लिफ्ट में लाइट जल गई और लिफ्ट चालू हो गया. इंडिकेटर ने बताया कि लिफ्ट दोबारा फुटओवर ब्रिज पर पहुंच चुका है. जबकि लिफ्ट में प्लेटफार्म जाने के लिये बटन दबाया गया था. लिफ्ट के फुटओवर ब्रिज पर पहुंचते ही तीनों रेलयात्री उससे निकल सीढियों के सहारे प्लेटफार्म पर पहुंचे. इसके बाद उन लोगों ने स्टेशन प्रबंधक को लिफ्ट के खराब होने की जानकारी दी. जिनके द्वारा बताया गया कि लिफ्ट का ट्रायल लिया जा रहा था. जिससे यह परेशानी हुयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है