राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पूरी तरह फेल : शाहनवाज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने त्रिमूर्ती कॉम्पलेक्स में की प्रेस वार्ता

By AMIT JHA | August 20, 2025 7:57 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर

राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पूरी तरह फेल है. मेरी यात्रा के दौरान कभी राहुल गांधी आगे रहे, तो कभी मैं आगे रहा. राहुल गांधी की यात्रा में टिकट लेने वाले नेता या नेता बनने की इच्छा रखने वाले लोग घूम रहे हैं, जबकि जनता उनकी यात्रा से बिल्कुल दूर है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने त्रिमूर्ती कॉम्पलेक्स में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उनके साथ भाजपा विधायक प्रणव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार, भाजपा नेता सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो अजफर शमशी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव मंडल, अंजू भारद्वाज, निशा साह आदि मौजूद थी.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की मर्यादा को तोड़ रहे हैं. सत्ता में रहना नहीं आता, तो विपक्ष का रोल भी निभाना नहीं आता है. जब सेना कुछ बोलती है, तो वो उसका विरोध करते हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी प्रोपेगंडा को फैलाने का काम किया. उनकी पार्टी जिस राज्य में जीत हासिल करती है, वहां निपष्क्ष चुनाव होता है. जबकि जहां उनकी पार्टी हारती है. वहां चुनाव आयोग द्वारा गलत चुनाव कराया जाता है. वहां ईवीएम हैक होता है.

बिहार के मन में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मन में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं. एनडीए इस बार 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार ने जो विकास की गाथा लिखी है. वह जनता देख रही है. नयी पार्टी आती है और गाल बजाती है. जबकि नीतीश कुमार का विकास बिहार को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर श्रीकृष्ण सेतु बना. जल्द ही भागलपुर से मुंगेर तक मरीन ड्राइव बन जायेगा. अमृत स्टेशन योजना के तहत मुंगेर व जमालपुर स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. मुंगेर में एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित हो गया है. जिले में लगातार विकास का कार्य केवल एनडीए सरकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है