पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का करें त्वरित निष्पादन : डीआइजी

मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने शनिवार को साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया. जहां उनके साथ एसपी सैयद इमरान मसूद मौजूद थे.

By AMIT JHA | May 3, 2025 7:31 PM
an image

डीआइजी ने किया साइबर थाना का औचक निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश मुंगेर. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने शनिवार को साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया. जहां उनके साथ एसपी सैयद इमरान मसूद मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने साइबर थाना में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण में डीआइजी ने थाना परिसर, पुलिस कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन, कंप्यूटर और तकनीकी उपकरणों की स्थिति का भी अवलोकन किया. डीआइजी ने कहा कि लोग किसी बड़े अपराध का शिकार बन जाते हैं और उसे यह तक समझ नहीं आता है. ऐसे में साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का त्वरित निष्पादन करें. उन्होंने कहा साइबर थाना में कुल 104 केस पेंडिग है. जिसका जल्द निष्पादन करें. फ्राड मामले में दूसरे राज्य के लिए सत्यापन की आवश्यकता हो तो उसे जल्द पूरा करें. इधर, डीआइजी ने मुफस्सिल थाना स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआइजी ने सर्किल इंस्पेक्टर असलम अंसारी से कांडों की जानकारी ली. साथ ही कांडों के अनुसंधान, चार्जशीट रिपोर्ट सहित अन्य फाइलों का अवलोकन किया. डीआइजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थाना में कुल 325 केस पेंडिंग है. जिसका निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पेंडिग केस का जल्द निष्पादन के लिए इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी को 50-50 केस दिये जाएंगे, ताकि पेडिंग मामलों का जल्द निष्पादन हो सके. डीआइजी ने कहा कि प्रत्येक थाना में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाये. इसमें एक दारोगा, जमादार और एक सिपाही रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version