शहरी एचडब्लूसी के लिए जमीन चयन कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा प्रस्ताव
शहरी एचडब्लूसी रामचंद्रपुर तथा नया टोला केशोपुर के लिये जमीन चयन कर इसकी स्वीकृति को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था.
मुंगेर जमालपुर के बड़ी दरियारपुर में प्रस्तावित शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीन का चयन कर उसकी प्रशासनिक स्वीकृति के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही जमालपुर के बड़ी दरियारपुर में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण का कार्य आरंभ होगा. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में विभाग से चार शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को फंक्शनल किये जाने की स्वीकृति मिली है. जिसके तहत पूर्व में शहरी एचडब्लूसी रामचंद्रपुर तथा नया टोला केशोपुर के लिये जमीन चयन कर इसकी स्वीकृति को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं तीसरे शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बड़ी दरियारपुर के लिये महावीर देवतास्थान बड़ी दरियारपुर, जमालपुर में 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन का चयन किया गया है. जिसकी स्वीकृति के लिये विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद तीनों शहरी एचडब्लूसी के लिये भवन निर्माण का कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रस्तावित चौथे शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन मिलने के बाद उसे भी विभाग को स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
