राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर हुई पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता
जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर में आयोजन
मुंगेर. जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुत सारे छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इसका विषय राष्ट्रीय महापुरुष स्वामी विवेकानंद थे. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन ने कहा कि छात्रों को पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता में उनकी कल्पनाशीलता की अभिव्यक्ति का अवसर प्राप्त होता है, जो उसके भविष्य जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. वहीं एनएसएस के पीओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत जेआरएस महाविद्यालय में लगातार कार्यक्रम हो रहा है. इससे छात्रों के उत्साहवर्धन के साथ उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, उनके अंदर छिपी हुई कला को दिखाने का अवसर मिलता है. इस प्रतियोगिता में राजदीप शर्मा, अंजलि कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अंश राज, आस्था, ईशा कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर डॉ भवेश चंद्र पांडेय, डॉ शिव कुमार मंडल, डॉ अमर कुमार, डॉ जयंत कुमार, डॉ सुनील कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
