मंगरौड़ा के समीप लगा जाम से लोगों को हो रही परेशानी
मंगरौड़ा के समीप लगा जाम से लोगों को हो रही परेशानी
जमालपुर. जमालपुर शहर में नगर परिषद क्षेत्र का न केवल पश्चिमी इलाके में प्रतिदिन जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड़ता है, बल्कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी तुलसी रोड पर मंगरौड़ा चौक के समीप भी प्रतिदिन जाम से लोग परेशान हैं. जाम की स्थिति सुबह में जी का जंजाल हो जाता है. बता दें कि मंगरौड़ा चौक पर सब्जी बेचने वालों की भीड़ लगती है. यह सब्जी विक्रेता ठेला लेकर सब्जी बेचने पहुंचते हैं. ठेला को इधर-उधर लगाकर ग्राहकों को सब्जी देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में सड़क की चौड़ाई अत्यंत ही काम हो जाती है और जब कोई चारपहिया वाहन वहां से गुजरता है, तब दोनों तरफ जाम लग जाता है. ऐसी स्थिति सुबह को ज्यादा देखी जाती है. उस समय विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे ई रिक्शा टेंपो से अपने विद्यालय की ओर जाते हैं तो उसी समय बड़ी संख्या में रेल कर्मी रेल इंजन कारखाना ड्यूटी करने निकलते हैं तथा जाम में फंसकर बुरी तरह परेशान हो जाते हैं. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि ईस्ट कॉलोनी थाना के जवान भी सब्जी लेने यही मंगरौड़ा चौक पहुंचते हैं और खुद जाम का शिकार हो जाते हैं, परंतु जाम छुड़ाने के लिए पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यह कोई एक दिन का दृश्य नहीं होता है, बल्कि प्रतिदिन इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
