एमयू के 33 कॉलेजों में स्नातक के लिये रिक्त पदों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन आरंभ

एमयू के 33 कॉलेजों में स्नातक के लिये रिक्त पदों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन आरंभ

By RANA GAURI SHAN | August 27, 2025 12:34 AM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 33 कॉलेजों में सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ कर दी है. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर विद्यार्थी रिक्त सीटों को लॉक करते हुये 30 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. बता दें कि एमयू ने स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त सीटों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी है. जिस पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसमें अब एमयू के 33 कॉलेजों में स्नातक के रिक्त सीटों पर वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी मैरिट लिस्ट में नहीं हुआ अथवा वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी मैरिट लिस्ट में हुआ, लेकिन उनके द्वारा किसी कारणवश नामांकन नहीं लिया गया. वैसे विद्यार्थी पोर्टल पर सीट लॉक करते हुये नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिये विद्यार्थियों को पहले पोर्टल पर जाकर सीट लॉक करना होगा. जिसके बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करते हुये नामांकन लेना होगा. वहीं सीट लॉक करने के बाद नामांकन के लिये विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय मिलेगा. जिसके बाद उक्त लॉक सीट पर संबंधित विद्यार्थी का दावा समाप्त हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है