स्नातक सेमेस्टर-1 में 26 से होगा ऑन-द-स्पॉट नामांकन
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 30 तक नामांकन का मिलेगा समय
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 26 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट के तहत नामांकन प्रक्रिया आरंभ करेगा. इसमें पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर विद्यार्थियों को नामांकन का मौका दिया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने बुधवार को सूचना जारी कर दी है. बता दें कि वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में तीसरी मैरिट लिस्ट वालों का नामांकन लिया जा रहा है. इसमें 18 अगस्त से चयनित विद्यार्थियों को 25 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया है. इसके बाद 26 अगस्त से विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकन को लेकर ऑन-द-स्पॉट की प्रक्रिया आरंभ करेगा. तीसरे मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शेष बची सीटों पर 30 अगस्त तक नामांकन का समय दिया जायेगा. इसमें वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा आवेदन किया गया और उनका नाम किसी भी मैरिट लिस्ट में चयनित नहीं हो पाया अथवा वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी मैरिट लिस्ट में किया गया, लेकिन किसी कारणवश ऐसे विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन ले सकेंगे. इसमें सबसे पहले विद्यार्थियों को डैशबोर्ड पर जाकर विषयवार उपलब्ध सीटों की जांच कर सीट को लॉक करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए नामांकन ले पायेंगे. वहीं सीट लॉक करने के 24 घंटे के अंदर विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज मेंं नामांकन लेना होगा, अन्यथा सीट की बुकिंग रद्द हो जायेगी. इसके बाद उस छात्र का नामांकन दावा स्वत: समाप्त हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
