स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी बने निक्षय मित्र
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने दी जानकारी
मुंगेर. जिले के टीबी मरीजों के लिए अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी निक्षय मित्र बने हैं. वे टीबी मरीजों को छह माह तक पौष्टिक आहार वाले फूड पैकेट उपलब्ध कराएंगे. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति, सिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल के अधिकारी व कर्मी निक्षय मित्र बने हैं. इनके द्वारा टीबी के पीड़ित मरीजों को 6 माह तक पौष्टिक आहार वाले फूड पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत यह एक पहल है, जिसका उद्देश्य टीबी मरीजों को समुदाय से जोड़कर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करना है. कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद ले सकता है और उन्हें पोषण, दवा और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान कर सकता है. निक्षय मित्र बनने के लिए व्यक्ति को निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है. वहीं निक्षय मित्र अधिक से अधिक 3 वर्ष के लिए एक ब्लॉक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद ले सकते हैं. यक्ष्मा कार्यालय के दिलीप कुमार ने बताया कि जिले में अबतक कुल 2,189 टीबी के मरीज नोटिफाइड हैं. जबकि निक्षय मित्रों की संख्या अब जिले में कुल 58 हो गयी है. इसमें 22 निक्षय मित्र जिला स्वास्थ्य समिति, सिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल के अधिकारी व कर्मी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
