विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुयी चर्चा
बैठक का संचालन एवं समायोजन एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने किया.
मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो संजय कुमार ने की. जहां उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय निदेशालय पटना एनएसएस के निदेशक विनय कुमार और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय थे. बैठक का संचालन एवं समायोजन एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. कुलपति ने बताया कि एनएसएस मैन्युअल रिवाइज्ड 2006 के अनुसार विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक वर्ष में कम से कम दो बार होती है. इस बैठक का उद्देश्य एनएसएस गतिविधियों की समीक्षा, योजना का क्रियान्वयन एवं एनएसएस गतिविधियों का मूल्यांकन करना है. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति, पिछले वर्ष किए गए व्यय की संपुष्टि, मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस कैलेंडर पर चर्चा, एनएसएस द्वारा वार्षिक बजट की प्रस्तुति, सीएनए खाता और 7 वर्षीय विशेष शिविर पर चर्चा, समकालीन एनएसएस गतिविधियों जैसे मेरा युवा भारत पोर्टल और एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम पर चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त एनएसएस गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए उपायों पर विचार किया गया. कुलपति ने वार्षिक बजट में एनएसएस कन्वेंशन, 2 वर्षीय एनएसएस सर्टिफिकेट, पीजी विभाग में एनएसएस खोलने पर दिशा निर्देश दिया. दूसरे सत्र के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशक के साथ सभी कार्यक्रम पदाधिकारी की बैठक हुई. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के 30 ईकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी ने सहभागिता दिखायी. क्षेत्रीय निदेशक के मार्गदर्शन तथा एनएसएस गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी से सुझाव मांगा गया. मौके पर जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ देवराज सुमन, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजेंद्र कुमार, केकेएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ कंचन गुप्ता, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, डॉ अंशु कुमार राय, डॉ रामरेखा कुमार, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ सुनील कुमार, रोनित राज, अनुष्का श्री, डॉ राहुल कुमार, लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा, डॉ चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
