नौ एचडब्लूसी की चयनित जमीन का मिला एनओसी, जल्द आरंभ होगा निर्माण कार्य

बीएमएसआइसीएल करायेगा भवन निर्माण का कार्य

By AMIT JHA | August 16, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर.

जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चयनित जमीन का एनओसी संबंधित प्रखंड के सीओ ने सिविल सर्जन को उपलब्ध करा दिया है. इसे लेकर सिविल सर्जन ने बीएमएसआइसीएल को पत्र भेजकर संबंधित एचडब्ल्यूसी का निर्माण कार्य आरंभ करने को कहा है.

बता दें कि विभिन्न प्रखंडों में चिह्नित नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चयनित जमीन पर बीएमएसआइसीएल द्वारा भवन निर्माण आरंभ करने को लेकर अनापत्ति पत्र मांगा गया था. इसके बाद इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर वहां के अंचलाधिकारी से अनापत्ति पत्र लेकर उपलब्ध कराने को कहा गया था. इसमें से नौ एचडब्ल्यूसी के लिए चयनित जमीन का अनापत्ति पत्र संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद अब सिविल सर्जन ने इससे संबंधित पत्र बीएमएसआइसीएल को भेजकर एचडब्ल्यूसी निर्माण कार्य आरंभ करने को कहा है. सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि नौ एचडब्ल्यूसी के लिए चयनित जमीन का अनापत्ति पत्र प्राप्त हो चुका है. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को पत्र भी भेज दिया गया है. अब बीएमएसआइसीएल भवन निर्माण का कार्य करायेगा.

एचडब्ल्यूसी की चयनित जमीन को मिला अनापत्ति पत्र

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामपुर विषय, तारापुर, दादरी जाला, संग्रामपुर, भीखाडीह, संग्रामपुर, दरियापुर हवेली खड़गपुर, डोडा हवेली खड़गपुर, बैजलपुर, हवेली खड़गपुर, रमणकाबाद, हवेली खड़गपुर, बहिरा, हवेली खड़गपुर, तेलीयाडीह, हवेली खड़गपुर की चयनित जमीन को मिला अनापत्ति पत्र मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है