जिला फुटबॉल लीग मैच में नौजवान क्लब टीम 3-0 से विजयी
रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच में रविवार को पोलो मैदान में नौजवान क्लब बरदह और मुंगेर टाउन क्लब के बीच मैच खेला गया
मुंगेर.
रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच में रविवार को पोलो मैदान में नौजवान क्लब बरदह और मुंगेर टाउन क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच प्रारंभ होने से पहले बिहार एकलव्य टीम के कोच शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं एसबीआई के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया. खेल के पहले ही मिनट में नौजवान क्लब बरदह के 10 नंबर जर्सी में मो शेर ने शानदार गोल किया. वहीं दूसरा गोल 17 वें मिनट में नौजवान क्लब बरदह के जर्सी नंबर 11 मो अब्दुल ने किया. जिसके बाद नौजवान क्लब की टीम दो गोल से आगे हो गयी. इसके बाद 35 वें मिनट में नौजवान क्लब की तरफ से तीसरा गोल 10 नंबर जर्सी मो शेर ने किया. पहले हाफ तक नौजवान क्लब बरदह की टीम 3-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में मुंगेर टाउन क्लब भी गोल के लिये एक-दो बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन नौजवान क्लब के गोलकीपर अच्छे बचाव के साथ उनके प्रयास को असफल कर दिया. खेल के अंत तक 3-0 से नौजवान क्लब की टीम विजयी हुई. दो गोल करने पर नौजवान क्लब के मो शेर को मैन ऑफ द मैच दिया गया. निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, मो रजी अहमद, सुधांशु कुमार और शुभम कुमार थे. इधर सोमवार को नौजवान क्लब बरदह और सुजावलपुर फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
