नवजातों को पहला टीका लगाने में पिछड़ रहा मुंगेर

नवजातों को पहला टीका लगाने में पिछड़ रहा मुंगेर

By AMIT JHA | August 6, 2025 6:28 PM

मुंगेर. जिले में नियमित टीकाकरण की उपलब्धि को 95 प्रतिशत हासिल करने को लेकर विभाग द्वारा लगातार जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन जिले में संचालित सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की लापवाही के कारण मुंगेर स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण के 94 प्रतिशत लक्ष्य के विरूद्ध 93.36 प्रतिशत उपलब्धि से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. हाल यह है कि कई सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर संस्थागत प्रसव के बाद नवजातों को जन्म के बाद दिया जाने वाला टीका भी समय पर नहीं लगाया जा रहा. जिससे यूविन पोर्टल पर टीकाकरण के आंकड़ों में खुद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह उलझ गया है.

बीसीजी टीकाकरण में 37वें स्थान पर मुंगेर

मालूम हो कि बीसीजी टीकाकरण में मुंगेर सूबे में 37वें स्थान पर है. वहीं जीरो डोज टीकाकरण में 21 प्रतिशत बच्चों का भी टीकाकरण नही हो पाया है. पूर्ण टीकाकरण में मुंगेर 93 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर चुका है, लेकिन बच्चों को टीबी जैसे बीमारी से बचाने के लिये लगाये जाने वाले बीसीजी टीकाकरण मात्र 65 प्रतिशत ही हो पायी है.

नवजातों को पहला टीका लगाने में पिछड़ रहा मुंगेर

जिले में नियमित टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा 95 प्रतिशत लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक ही हासिल करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन नये वित्तीय वर्ष 2025-26 आरंभ होने के 5 माह में भी जिला स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण के लिये 93.36 प्रतिशत उपलब्धि ही हासिल कर पाया है. हद तो यह है कि मुंगेर स्वास्थ्य विभाग अपने संस्थानों में संस्थागत प्रसव के बाद नवजातों को लगाये जाने वाला टीका हेपेटाइटिस बी और बीसीजी भी समय पर नहीं लगा पा रहा है. जिसके कारण जिले के लगभग सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म के बाद लगाये जाने वाले टीका से कई नवजात वंचित रह जा रहे हैं.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण में सुधार का निर्देश दिया गया है. साथ ही जन्म के बाद बच्चों को लगाये जाने वाले टीका को अनिवार्य रूप से लगाने तथा सभी डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

————————————–

जून माह में स्वास्थ्य केंद्र में जन्म के बाद बच्चों को लगाया गया टीका

स्वास्थ्य केंद्र कुल संस्थागत प्रसव बर्थ डोज

सदर अस्पताल, मुंगेर 361 285

अनुमंडल अस्पताल, तारापुर

136 131सीएचसी, खड़गपुर 152 147

सीएचसी, टेटियाबंबर 48 41

सीएचसी, संग्रामपुर 70 52

पीएचसी, जमालपुर 61 54

सीएचसी, धरहरा 65 61

पीएचसी, बरियारपुर 76 67

पीएचसी, असरगंज 69 62

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है