Bihar: मुंगेर के नये सिविल सर्जन ले रहे थे प्रभार, कैशबुक को लेकर उलझ पड़े दो क्लर्क, वीडियो वायरल

मुंगेर में सिविल सर्जन कार्यालय अखाड़ा बन गया. नये सीएस को चार्ज सौंपने के दौरान अचानक दो क्लर्क आपस में भिड़ गये. आखिर में सीएस ने डीएम का भय दिखाकर दोनों को शांत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 11:18 AM

बिहार के मुंगेर जिले का सिविल सर्जन कार्यालय अखाड़ा बन गया. सीएम ऑफिस में दो क्लर्क आपस में उलझ गये. वरीय पदाधिकारियों के आगे ही दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. माहौल जब अधिक बिगड़ने लगा तो सीएस ने खुद हस्तक्षेप किया. लेकिन उसके बाद भी माहौल जब शांत नहीं हुआ तो सिविल सर्जन ने डीएम से शिकायत करने की धमकी दे डाली. जिसके बाद गरमाया हुआ माहौल नरम हुआ.

सिविल सर्जन कार्यालय बना अखाड़ा

मुंगेर में सिविल सर्जन ऑफिस का माहौल तब गरमाया जब वर्तमान सिविल सर्जन अपने तबादले के बाद नये सिविल सर्जन को चार्ज सौंप रहे थे. दोनों पदाधिकारी के सामने ही ये हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय अखाड़ा बन गया. कैशबुक के प्रभार को लेकर ये विवाद सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क और एक अन्य क्लर्क के बीच हुआ. इस दौरान हेड क्लर्क ने आपा खो दिया.

हेड क्लर्क एवं क्लर्क आपस में उलझे

हेड क्लर्क एवं क्लर्क के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा और दोनों उलझ पड़े. इस बीच स्थिति अनियंत्रित होते देख नए सिविल सर्जन को चार्ज थमाने आए निवर्तमान सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद शंकर ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने दोनों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो सिविल सर्जन ने ये मामला डीएम के सामने रखने की धमकी दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Also Read: Lalu Yadav Health: लालू यादव की बॉडी लॉक, AIIMS में इलाज के दौरान डॉक्टर का आया बड़ा बयान, जानें अपडेट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस बीच पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. बता दें कि बीते दिनों मुंगेर में सिविल सर्जन से लेकर कई डॉक्टर व क्लर्क की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसी क्रम में नये सिविल सर्जन चार्ज लेने आए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version