बाल विवाह पीड़ितों ने साझा किया अनुभव, बाल अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प
बाल विवाह पीड़ितों ने साझा किया अनुभव
हवेली खड़गपुर. परिवार विकास संस्था द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से शनिवार को खड़गपुर में बाल विवाह को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य बाल विवाह से पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को एक सुरक्षित मंच प्रदान करना, उनके अनुभव साझा कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना था. मौके पर बाल विवाह की शिकार रहीं महिलाओं व लड़कियों ने अपने जीवन संघर्षों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने कम उम्र में विवाह के कारण शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व शैक्षणिक समस्याओं का सामना किया. उन्होंने यह भी बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी व अपने जीवन को नयी दिशा देने का प्रयास किया. पीड़ितों के कहा कि बाल विवाह बच्चों के भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. शिक्षा में बाधा, स्वास्थ्य समस्याएं व सामाजिक असुरक्षा इसके प्रमुख दुष्परिणाम हैं. इससे बचाव के लिए समाज में जागरूकता व सामूहिक प्रयास आवश्यक है. मौके पर परियोजना समन्वयक सहनाज परवीन, परिवार विकास संस्था के सदस्य तथा बाल विवाह पीड़ित उपस्थित रहे. अंत में अपील की गयी कि वे किसी भी प्रकार के बाल विवाह को न स्वीकारें, न ही उसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी बनें व ऐसी किसी भी घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
