जनता दरबार में आठ मामले निष्पादित
जनता दरबार में आठ मामले निष्पादित
हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर. जमीन विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व बरियारपुर अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति कराते हुए कुल आठ मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ जयप्रकाश की उपस्थिति में पूर्व के लंबित कई मामले की सुनवाई की गई. जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति कराते हुए तीन मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि अन्य मामलों में दोनों पक्षों को अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया. आज के जनता दरबार में एक भी नये आवेदन प्राप्त नहीं हुए. मौके पर खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचल कर्मचारी प्रयाग कुमार, राजीव रंजन सहित फरियादी मौजूद थे.बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार,
अंचल कार्यालय परिसर में जमीनी विवाद संबंधी मामलों को सुलझाने हेतु जनता दरबार लगाया गया. जहां सीआई हरि विक्रम ने कुल पांच मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया. जबकि दो नये मामले प्रतिवेदित किये गये. निष्पादित मामलों में खड़िया निवासी बुधनी देवी एवं विनोद मंडल के बीच दखल कब्जा मामले में वाद न्यायालय में लंबित रहने के कारण सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया. घोरघट निवासी दूला देवी बनाम देवन मंडल के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद था. बंटवारा सूट के लिए सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश दिया गया. अमल देवी बनाम विजय मंडल के जमीन दखल कब्जा में नोटिस के बावजूद दोनों पक्ष में से कोई पक्ष उपस्थित नहीं हुए. इस मामले में दोनों पक्षों को डीसीएलआर के यहां जाने का निर्देश दिया गया. साजन कुमार व सुनील पासवान के बीच सीमांकन विवाद में कई नोटिस देने के बावजूद दूसरे पक्ष की उपस्थिति नहीं होने पर सीमांकन का निर्देश दिया. गांधीपुर निवासी राधाकृष्ण जायसवाल एवं सुबोध शर्मा के बीच रास्ता को लेकर विवाद था. इस मामले में नापी का निर्देश देते हुए मामले का निष्पादन कर दिया गया. दो नए मामले में कुमारपुर निवासी सुभाष सहनी ने सुमन देवी और नया छावनी निवासी पुतुल देवी ने पप्पू तांती दोनो ने दखल कब्जा संबंधी विवाद लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
