सरकारी दर से ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
सरकारी दर से ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिपुल विप्लव ने की. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में किसानों को समय पर एवं उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि यूरिया खाद सरकार द्वारा निर्धारित 266 रुपये प्रति बोरी की दर से किसानों को उपलब्ध कराया जाना है. इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, कृत्रिम कमी उत्पन्न करने या खाद दुकानों को अनावश्यक रूप से बंद रखने की स्थिति में संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही निर्देश दिया गया कि यूरिया के साथ जिंक सल्फर या किसी अन्य उर्वरक की टैगिंग किसी भी स्थिति में न की जाये. किसानों पर अतिरिक्त उर्वरक खरीदने का दबाव डालना नियमों का उल्लंघन माना जायेगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दोषी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
