कम्युनिस्ट आंदोलन के महानायक थे विनोद मिश्र
कम्युनिस्ट आंदोलन के महानायक थे विनोद मिश्र
मुंगेर. कम्युनिस्ट आंदोलन के महानायक भाकपा- माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 27 वीं पुण्यतिथि पर भाकपा- माले जिला कार्यालय में शनिवार को संकल्प सभा का आयोजन किया. विनोद मिश्र चित्र पर पुष्पांजलि के बाद एक मिनट का मौन रखा गया. सभा का संचालन जिला सचिव कामरेड दशरथ सिंह ने किया. इस दौरान 70 के दशक में पार्टी को लगे धक्के से उबारने से 90 के दशक में फासीवाद के उभार तक पार्टी का नेतृत्व करने में उनके कामों के योगदान पर चर्चा की. उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान वक्ताओं ने चुनाव में वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा की गयी. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के जरिए एसआइआर करके (गहन मतदाता पुनरीक्षण ) महागठबंधन के मतदाताओं का नाम काटने व एनडीए समर्थक मतदाताओं का नाम जोड़ने में चुनाव आयोग का इस्तेमाल, चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये जीविका दीदिओं के खाते में स्थानांतरित करके आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उड़ाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सतीश कुमार, कामरेड लखन कुमार, डॉ शादाब फातमी, गीता देवी, सुनीता देवी, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
