गरम कुंड से ट्री हाउस तक, भीमबांध में मिलेगा नया टूरिस्ट एक्सपीरियंस और स्थानीय लोगों को रोजगार 

Munger Bhimbandh Wildlife Sanctuary: मुंगेर का मशहूर भीमबांध वाइल्ड्लाइफ सेंचुरी अब सिर्फ जंगल और गरम पानी के कुंडों तक सीमित नहीं रहेगा.  बिहार सरकार इसे विश्वस्तरीय टुरिस्ट स्पॉट बनाने की तैयारी में है, जिससे घूमने आने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बड़ा फायदा होगा. 

By Nishant Kumar | December 13, 2025 8:59 PM

Munger Bhimbandh Wildlife Sanctuary News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि भीमबांध के समग्र विकास के लिए जल्द से जल्द एक ठोस योजना तैयार की जाए. उनका कहना है कि ऐसा विकास हो, जिससे प्रकृति भी सुरक्षित रहे और लोगों को रोजगार भी मिले. 

घूमने वालों के लिए क्या-क्या होगा खास?

भीमबांध में आने वाले पर्यटकों को अब एक नया अनुभव मिलेगा. यहां जंगल को करीब से समझने के लिए वन अनुभव केंद्र बनेगा. योग और सेहत के लिए योग ग्राम और आयुर्वेद केंद्र होंगे. रोमांच पसंद करने वालों के लिए ट्रैकिंग रास्ते, व्यू प्वाइंट और वॉच टावर बनाए जाएंगे. ठहरने के लिए ट्री हाउस और कॉटेज होंगे, वहीं गरम पानी की झील, भीम-सेन कुंड, ऑर्किड और फल उद्यान लोगों को खूब आकर्षित करेंगे. खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था होगी. 

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार


सबसे अहम बात यह है कि इस योजना का सीधा फायदा यहां रहने वाले 12 से 13 हजार आदिवासी और स्थानीय लोगों को मिलेगा. गाइड, होटल-ढाबा, सफाई, रखरखाव, योग-आयुर्वेद सेवाओं और छोटे व्यवसायों में रोजगार के नए मौके खुलेंगे. सरकार चाहती है कि विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा हो. 

आसपास के इलाके भी होंगे विकसित


योजना में बेलाटांड़, चोरमारा, नारोकॉल, बहेरातानड़, बघेल, कुकुरझाप धाम, खड़गपुर झील और भौराकोल झील को भी जोड़ा जाएगा. इससे पूरे इलाके में पर्यटन बढ़ेगा और लोगों की आमदनी में इजाफा होगा. 

Also read: बिहार में बाघ को करीब से देखने का मिलेगा मौका, रात में कर सकेंगे कैम्प, लग्जरी से लैस होगा VTR 

क्यों खास है यह योजना?


भीमबांध अपनी हरियाली, बायो डाइवर्सिटी और गरम जलधाराओं के लिए पहले से ही खास है. अब इसके विकास से मुंगेर को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे. कुल मिलाकर, भीमबांध अब सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि रोजगार और विकास का नया केंद्र बनने जा रहा है.