त्रुटि में सुधार के बाद एमयू ने दोबारा जारी किया स्नातक सेमेस्टर-1 का रिजल्ट
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं अपना रिजल्ट
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के रिजल्ट की त्रुटियों में सुधार कर दोबारा संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 के जारी संशोधित रिजल्ट के अनुसार सीबीसीएस के उक्त सत्र के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में कुल 41,542 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 25,300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 3,829 परीक्षार्थी ग्रेस नंबर से पास हुए हैं. वहीं 12,386 परीक्षार्थियों को पेपर में बैक लगा है. 27 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान निष्कासित हुए थे, जिनका रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया गया है. वहीं उक्त सत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विदित हो कि एमयू ने इसके पूर्व चार अगस्त को उक्त सत्र का रिजल्ट जारी किया था. इसके अनुसार कला विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में कुल 41,542 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें कुल 23,704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जबकि 3,967 परीक्षार्थी ग्रेस के साथ पास हुए थे. इसके अतिरिक्त 13,844 परीक्षार्थी प्रमोटेड तथा 27 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान निष्कासित हुए थे. वहीं परीक्षाफल प्रकाशन के बाद विद्यार्थियों द्वारा रिजल्ट को लेकर कई सवाल खड़े किये गये थे. साथ ही इसकी त्रुटियों को ठीक करने के लिए कुलपति से मांग भी की गयी थी. इसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र का संशोधित रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
