एमयू ने बनाया सीसीआरटी टीम, कोरोना से बचाव को विवि व कॉलेजों में सुरक्षा उपाय होंगे उपलब्ध

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मुंगेर के रेड जोन जिले में शामिल होने को लेकर सीसीआरटी (कोरोना कंट्रोल एंड रिस्पांस टीम) बनाया गया है. जिनके द्वारा एमयू और उसके सभी कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar | May 20, 2020 2:31 AM

मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मुंगेर के रेड जोन जिले में शामिल होने को लेकर सीसीआरटी (कोरोना कंट्रोल एंड रिस्पांस टीम) बनाया गया है. जिनके द्वारा एमयू और उसके सभी कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही सुरक्षा उपायों के लिए प्रशासन स्तर पर संपर्क बनाया जायेगा. एमयू द्वारा यह टीम विश्वविद्यालय और कॉलेज लेवल पर अलग-अलग बनाया गया है. यह जानकारी कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने दी.

कुलसचिव ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दौर में सरकार द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को आवश्यक कार्यों को पूरी तरह संपादित करने और लॉकडाउन के बीच छात्र-छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए खोलने का निर्देश दिया गया था. वहीं मुंगेर के कोरोना संक्रमित मामलों में रेड जोन में शामिल होने को लेकर एमयू द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय एवं उसके कॉलेजों में आने वाले पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने और विश्वविद्यालय तथा कॉलेजों में सुरक्षा उपायों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीआरटी टीम बनायी गयी है. एमयू द्वारा यह टीम विश्वविद्यालय और कॉलेज लेवल पर अलग-अलग बनायी गयी है.

जिनके द्वारा सभी कॉलेजों में सेनेटाइजेशन, हैंड सेनिटाइजर सहित सुरक्षा के उपायों को उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इन सुरक्षा उपायों की मॉनीटरिंग की जायेगी. कुलसचिव ने बताया कि इस प्रकार की टीम खासकर सेना द्वारा बनाई जाती है. जिसे क्वीक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) कहते हैं. वहीं देश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर अब पुलिस द्वारा भी इस प्रकार की टीम को बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे खुद सेना से रिटॉयर्ड हैं. इसलिए इस प्रकार की टीम की आवश्यकताओं को इस महामारी के दौर में ज्यादा समझते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज लेवल पर सीसीआरटी टीम बनायी गयी है.विश्वविद्यालय और कॉलेज लेवल पर अलग-अलग बनायी गयी टीमकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय और कॉलेज लेवल पर अलग-अलग सीसीआरटी टीम बनाई गई है.

जिसमें विश्वविद्यालय लेवल पर बनायी गयी सीसीआरटी टीम में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, सीसीडीसी डॉ अजय भारती, कॉलेज निरीक्षक डॉ भवेशचंद्र पांडेय, नोडल पदाधिकारी डॉ अमर कुमार सहित डीआर, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य सह डीन ऑफ साइंस डॉ गोपाल प्रसाद चौधरी, गुंजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार झा, डीन ऑफ ह्यूमैनिटी, डीन ऑफ कॉमर्स तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर को सदस्य बनाया गया है. जबकि कॉलेज लेवल पर सीसीआरटी टीम में उस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज या प्राचार्य, ब्रॉसर, प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य द्वारा मनोनित चार शिक्षक, कॉलेज के एनएसएस कॉडीनेटर, एनसीसी अधिकारी, एनसीसी के दो सिनियर कैडेटस सहित प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य द्वारा मनोनीत दो शिक्षकेतर कर्मियों का शामिल किया गया है.

लॉकडाउन के बीच जहां एमयू के निर्देशानुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज सहित अन्य सभी कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं को लगातार ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध करा रहा. वहीं डीजे कॉलेज का बीसीए विभाग भी लगातार अपने बीसीए के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा उनके सिलेबस को पूरा करा रहा है. ताकि लॉकडाउन के बीच बीसीए के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न हो. मंगलवार को डीजे कॉलेज के बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल प्रसाद चौधरी के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सी++ विषय की कक्षा करायी गयी.

जो बीसीए के शिक्षक रितिकेश रंजन उर्फ अभिषेक कुमार बमबम ने लिया. इसमें सबसे पहले शिक्षक ने सभी विद्यार्थियों को बीसीए का रिजल्ट आने और परीक्षा में उत्तीर्ण होने की बधाई दी. जिसके बाद जिन विद्यार्थियों को कम नंबर प्राप्त हुआ. उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि कम अंक प्राप्त होने से हमें निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि और अधिक मेहनत करनी चाहिए. जिसके बाद उन्होंने सी++ के इनपुट एंड ऑटपुट पर चर्चा की. ऑनलाइन कक्षा में छात्रा नगमा परवीन, छात्र अनीश कुमार, रवि सिन्हा, मो अमीर और आशीष कुमार ने भाग लिया. वहीं बीसीए के विभागाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन कक्षा से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने में काफी सुविधा मिल रही है.

डॉ श्यामनंदन प्रसाद बने एमयू सेलेक्शन कमेटी के चांसलर

मुंगेर : पटना राजभवन के आदेश पर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ श्यामनंदन प्रसाद को एमयू सेलेक्शन कमिटि का चांसलर बनाया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पटना राजभवन द्वारा 15 मई को एक आदेश पत्र जारी किया गया था. जिसके आलोक में एमयू द्वारा डॉ श्यामनंदन प्रसाद को एमयू सेलेक्शन कमेटी का चासंलर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version