कार्य में शिथिलता बरतने वाले दो किसान सलाहकारों से स्पष्टीकरण

कार्य में शिथिलता बरतने वाले दो किसान सलाहकारों से स्पष्टीकरण

By AMIT JHA | December 31, 2025 12:11 AM

जमालपुर. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में लघु सिंचाई गणना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जहां बीडीओ ने कार्य में शिथिलता बरतने वाले दो किसान सलाहकारों से स्पष्टीकरण पूछा. इन किसान सलाहकारों में सिंघिया के किसान सलाहकार सरिता कुमारी और इंदरुख पूर्वी के सलाहकार मृणाल कांत शामिल है. उन्होंने दोनों किसान सलाहकारों के वेतन कटौती का भी आदेश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसान सलाहकारों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करने, समय सीमा के अंदर आंकड़ों की सही प्रविष्टि करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई से संबंधित आंकड़े ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालबाबू और प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार के अलावा अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है