विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में तार्किक सोच व रचनात्मक का विकास संभव : शकुनी चौधरी

विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में तार्किक सोच व रचनात्मक का विकास संभव : शकुनी चौधरी

By ANAND KUMAR | December 31, 2025 12:05 AM

प्रदर्शनी में वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रिज रहा आकर्षण का केंद्र तारापुर. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा है कि आज का युग विज्ञान का है और ऐसे आयोजनों से बच्चों में तार्किक सोच व रचनात्मकता का विकास होता है. उन्होंने मंगलवार को शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही. मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए. प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों ने जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, स्मार्ट सिटी, प्रदूषण नियंत्रण और रोबोटिक्स जैसे विषयों पर आधारित वर्किंग मॉडल पेश किए. जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रिज अतिथियाें के आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं कक्षा नवम की स्नेहा, संध्या, नैना, इक्का, अनन्य ने स्मार्ट सिटी तो कक्षा आठवीं की शौर्य राज, प्रशांत, आदर्श, आदित्य ने मोग्राफ अर्थ तो सृष्टि कुमारी, अदिति, रिशु ने वाटर मैनेजमेंट, कक्षा सातवीं से मोनिका, खुशी, सृष्टि ने ह्यूमन हार्ट की प्रदर्शनी लगायी. जबकि मान सिंह, प्रिंस कुमार, अनस, अंकुश ने वाटर साइकिल काे तैयार कर प्रदर्शनी में शामिल किया. कक्षा पांचवीं के छात्रों ने माइक्रोस्कोप, डे एंड नाइट वर्किंग मॉडल, कंट्रोल एयर पॉल्यूशन तो कक्षा चौथी से राहुल, स्नेहा, रुचि ने सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, कक्षा तृतीय की भव्या, साक्षी ने ट्रैफिक लाइट, वाटर डिस्पेंसर, लाइट हाउस, किडनी सिस्टम तो कक्षा द्वितीय के बच्चों ने वाटर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक फैन, ह्यूमन लंग्स, वैक्यूम क्लीनर एवं कक्षा प्रथम के छात्रों ने चंद्रयान-4, रॉकेट, कूलर सिस्टम की प्रदर्शनी लगाकर अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया. मौके पर समाजसेवी ई. रोहित चौधरी, निदेशक अमृता चौधरी, संजय भट्टाचार्य, मनीष कुमार, समीर कुमार मोदी, अभिराज आनंद, सोमेश सिंह, निखिल आनंद, एसएन झा, प्रियंका, आफरीन, रुचिका आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है