रेल जिला जमालपुर ने 11 महीने में 263 गिरफ्तारी, 294 मोबाइल किया बरामद

रेल जिला जमालपुर ने 11 महीने में 263 गिरफ्तारी, 294 मोबाइल किया बरामद

By AMIT JHA | December 31, 2025 12:13 AM

जमालपुर. रेल जिला जमालपुर अंतर्गत आने वाले आठ रेल थाने द्वारा इस साल जनवरी से नवंबर तक 263 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. इसमें रेलवे एक्ट के अंतर्गत 13 और अन्य मामले में 150 की गिरफ्तारी शामिल है. इस दौरान 294 मोबाइल बरामद किए गए. जबकि सात देसी पिस्टल एवं एक लोहे का पिस्टल बरामद किया गया. आलोच्य अवधि में 5240 लीटर देशी व विदेशी शराब भी बरामद की गई. इस आशय की जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि जनवरी में 23 गिरफ्तारी, तीन वारंट और 7 कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई. इसके अलावे 5 हजार नकद, 18 मोबाइल और 436 लीटर शराब की बरामदग़ी हुई. फरवरी में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और 5 वारंट तथा 10 कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान 16 मोबाइल बरामद किए गए. इसके अतिरिक्त 1 किलो गांजा के साथ 360 लीटर शराब और एक देसी कट्टा तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मार्च में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं 17 वारंट और तीन कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि इस महीने में 29 मोबाइल बरामद किए गए. साथ ही 10 किलो गांजा और लगभग 640 लीटर शराब बरामद की गई. एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. अप्रैल में 24 आरोपियों की गिरफ्तारी और 12 वारंट तथा एक कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि 32 मोबाइल बरामद किए गए. वही एक देसी कट्टा और लगभग 340 लीटर शराब बरामद हुये. मई में 29 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. 15 वारंट का निष्पादन किया गया. साथ ही तीन कुर्की की कार्रवाई की गई. इस दौरान दो सोने के चेन, दो जोड़ी पायल और एक मंगलसूत्र बरामद किया गया. जबकि इस महीने में 4 किलोग्राम गांजा और 465 लीटर शराब बरामद हुई. जून में 16 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए. जबकि 10 वारंट का निष्पादन और एक कुर्की की कार्रवाई की गई. 20 मोबाइल और 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जबकि 500 लीटर शराब बरामद की गई. जुलाई में रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा. 11 वारंट का निष्पादन किया और कुर्की की तीन कार्रवाई की. इस दौरान 37 मोबाइल, एक देशी पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद किए गए. जबकि 265 लीटर शराब बरामद हुई. अगस्त में 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. साथ ही 11 वारंट और 6 कुर्की का निष्पादन किया गया. इस दौरान एक लॉकेट, दो अंगूठी, 30 मोबाइल, एक पिस्टल, 27 जिंदा कारतूस और लगभग 280 लीटर शराब बरामद की गई. सितंबर में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 31 वारंट का निष्पादन तथा 11 कुर्की की कार्रवाई की गई. इस दौरान सोने का एक लॉकेट, एक मंगलसूत्र और 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जबकि 570 लीटर शराब भी बरामद की गई. अक्तूबर में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 9 वारंट निष्पादन किए गए. 19 मोबाइल के अलावा लगभग 480 लीटर शराब बरामद हुई. नवंबर में 19 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. सात वारंट के निष्पादन किए गए. जबकि दो कुर्की की कार्रवाई की गई. नवंबर महीने में 21 मोबाइल के अतिरिक्त 700 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है