गोताखोरों ने बचाया गंगा में डूब रहे अधेड़ की जान
गोताखोरों ने बचाया गंगा में डूब रहे अधेड़ की जान
मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम में सोमवार की शाम गंगा में डूब रहे एक अधेड़ की जान गोताखोरों ने बचा लिया. जो शव के दाह संस्कार के बाद गंगा स्नान करने के क्रम में डूब रहा था. बताया जाता है कि सोमवार की शाम पड़हम हटिया घाट पर स्थानीय लोग शव का दाह संस्कार के लिए पहुंचे थे. दाह संस्कार के बाद शाम करीब 7.30 बजे सभी लोग गंगा स्नान करने लगे. अंधेरा में गंगा स्नान के दौरान फरदा निवासी 45 वर्षीय शीतल दास गहरे पानी में चले चला गया और डूबने लगा. शीतल दास के चिल्लाने पर घाट पर मौजूद अन्य लोग चिल्लाने लगे. संयोगवश गोताखोर टीम के तीन सदस्य सुप्रशांत, रंजीत और हरे राम उसी गांव में भोज खाने गए थे. हल्ला सुनकर घटना की जानकारी मिलते ही तीनों तुरंत घाट पहुंचे और कड़ाके की ठंड और अंधेरे के बीच गंगा में डूब रहे शीतल दास को सुरक्षित बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
