नववर्ष पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, शहर में लगाया जायेगा नाका

नववर्ष पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, शहर में लगाया जायेगा नाका

By BIRENDRA KUMAR SING | December 31, 2025 12:14 AM

मुंगेर. पुराने साल की विदाई 31 दिसंबर और नववर्ष के आगमन एक जनवरी पर जश्न के माहौल को देखते हुए मुंगेर पुलिस ने एक ओर जहां जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. वहीं दूसरी ओर मुंगेर शहर एवं जमालपुर में कुल आठ स्थानों पर नाका लगाया जायेगा. शहर में पैदल गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है.

पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

मुंगेर जिले में भीमबांध, खड़गपुर झील, ऋषिकुंड, काली पहाड़ सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. शहर के कंपनी गार्डन, जयप्रकाश उद्यान सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी सुरक्षा कड़ी रहेगी. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इन स्थानों के अलावे शहर के कई स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों को तैनात किया जायेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी नववर्ष को लेकर इनकी तैनाती की गयी गयी है. जबकि दो टीम पैदल गश्ती के लिए गठित की गयी है, जो मुख्य बाजार में पैदल गश्ती करेगी. उन्होंने बताया कि असामाजिक, उपद्रवी, शरारती तत्वों व लफंगों पर विशेष ध्यान रहेगी. छेड़खानी करने वालों भी पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

शहर में 8 स्थानों पर लगाया जायेगा नाका

पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन को लेकर होने वाली चहल-पहल व जश्न को लेकर मुंगेर व जमालपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुल 8 स्थानों पर नाका लगाया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बिंदबाड़ा मोड़, चुआबाग मोड़, भगत सिंह पेट्रोल पंप, सोझी घाट मजार के पास, लालदरवाजा टीओपी के पास एवं बांक मोड़ के पास नाका लगाया जायेगा. जमालपुर जुबली बेल चौक पेट्रोल पंप के समीप ओर जमालपुर रामपुर कॉलोनी में भी नाका लगाया जायेगा. जहां ट्रॉल लगा कर वाहनों की जांच की जायेगी. रेस ड्राइविंग करने के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है