गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम कर रही भीड़ ने बरियारपुर पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

गिरफ्तारी के विरोध में पड़िया गांव के ग्रामीणों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को शनिवार की देर शाम सोतीपुर पड़िया गांव के समीप जाम कर दिया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 30, 2025 6:49 PM

हमले के बाद पुलिस ने चलाया अभियान, पांच महिला सहित 10 हमलावर गिरफ्तार

मुंगेर. गिरफ्तारी के विरोध में पड़िया गांव के ग्रामीणों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को शनिवार की देर शाम सोतीपुर पड़िया गांव के समीप जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची बरियारपुर थाना पुलिस ने जब जाम हटाने के लिए हल्के बल प्रयोग किया तो जाम कर रहे लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, साथ ही जमकर पथराव किया. जिसमें दो महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी हो गये. बाद में सैकड़ों की संख्या में पहुंची पुलिस बल पड़िया गांव पहुंची. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 महिला सहित 10 हमलावरों को गिरफ्तार किया. इधर सूचना पर एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद भी देर शाम बरियारपुर पहुंच कर मामले की तहकीकात की.

बताया जाता है कि बरियारपुर थाना पुलिस शनिवार की देर शाम सोतीपुर पड़िया गांव में छापेमारी कर दुकानदार के साथ मारपीट व गोलीबारी के मामले में फरार चल आरोपी देवराज कुमार उर्फ देबू को गिरफ्तार कर थाना लायी. इधर उसके परिजन एवं ग्रामीणों ने गिरफ्तारी के विरोध में बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के सोतीपुर पड़िया गांव के समीप सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस पहुंची और जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गांव और बहियार में छिप कर भीड़ ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया. इस पथराव में महिला सिपाही कंचन कुमारी को सिर में चोट लगी. वहीं महिला सिपाही केशरी कुमार, सिपाही विनोद कुमार व नवोद कुमार घायल हो गये. पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलते ही आस-पास के थाना व पुलिस लाइन से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल सोतीपुर पड़िया गांव पहुंची. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हमला करने वालों की गिरफ्तारी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने 5 महिला व 5 पुरुष हमलवार को गिरफ्तार कर थाना लायी. इस बीच ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घरों में घूस कर पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की.

गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे सोतीपुर पड़िया गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरियारपुर थाना लाया गया. जिसके विरोध में उसके परिजन व गामीणों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य को पड़िया गांव के समीप जाम कर दिया. जब बरियारपुर थाना पुलिस जाम तुड़वाने गयी तो उनलोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 5 महिला व 5 पुरुष हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अभिषेक आनंद, सदर एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है