पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय को लेकर नये थानाध्यक्ष ने किया बैठक

नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए ही मेरी पदस्थापना की है.

By RANA GAURI SHAN | December 3, 2025 8:22 PM

जमालपुर आदर्श थाना जमालपुर में बुधवार को पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित थाना ध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने की. उपस्थित लोंगो ने कहा कि जमालपुर पुलिस का व्यवहार थाना आने वाले लोगों के साथ उचित नहीं था. कई बार ऐसा भी मौका आया जब पीड़ित लोगों की शिकायत भी नहीं सुनी गई, तो कई पीड़ित लोग का आवेदन नहीं लिया गया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए ही मेरी पदस्थापना की है. थाना पुलिस हर समय पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा. उन्होंने लोगों से स्पष्ट कहा कि आप हमें सहयोग करें. हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं. इस दौरान लोगों ने जमालपुर शहर की कई अन्य समस्याओं के बारे में भी थानाध्यक्ष को अवगत कराया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना उनके मोबाइल पर दी जाए और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद पंकू पासवान, साईं शंकर, मो ताज, शंकर कुमार सिंह, दिलीप कुमार तांती सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है