गणित-विज्ञान मेला छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का देता है अवसर : प्राचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में विद्यालय स्तरीय गणित-विज्ञान मेला आयोजित
मुंगेर. गणित-विज्ञान मेला छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है. इससे छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है. उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आयोजित विद्यालय स्तरीय गणित-विज्ञान मेला में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी सिन्हा ने कही.
इसके पूर्व गणित-विज्ञान मेला का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्या, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी, आचार्य गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन कर रहे आचार्य नवनीत चन्द्र मोहन ने कहा कि गणित-विज्ञान मेला से छात्रों को गणित-विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है. गणित-विज्ञान मेला की संयोजिका पाणिनी मिश्रा ने कहा कि गणित-विज्ञान मेला से छात्रों में रचनात्मक प्रवृति को बढ़ावा मिलता है. यह हमें प्राकृतिक दुनिया को समझने और जानने का अवसर देता है. विद्यालय स्तरीय गणित-विज्ञान मेला में प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विभाग स्तरीय गणित-विज्ञान मेला में 23 एवं 24 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर में भाग लेने का मौका मिलेगा.एक से बढ़कर एक मॉडल बच्चों ने किया प्रस्तुत
प्रतियोगिता में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें गणित और विज्ञान के अलग-अलग विषय निर्धारित थे. इसमें ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, कृषि, जल प्रबंधन, खाद्य संरक्षण, जल प्रदूषण नियंत्रण, नवाचारित प्रदर्श, पत्रवाचन आदि का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया. मूल्यांकन आचार्य रजनी रंजन ने किया. मौके पर मंडल में आचार्य डॉ काशीनाथ मिश्र, विधान कुमार, रंजन कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार मिश्र, ब्रजभूषण प्रसाद, मनीष कुमार, विधान चन्द्र, अमित कुमार राय, गोपाल कृष्ण, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, आशीष कुमार, कुमार गौरव, प्रियरंजन कुमार, पियुष कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार पाहुजा, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
