शहीद रामफल मंडल की 101वीं जयंती मनी

शहीद रामफल मंडल की 101वीं जयंती मनी

By AMIT JHA | August 6, 2025 10:49 PM

जमालपुर. वलीपुर में बुधवार को अति पिछड़ा सेना द्वारा 19 वर्ष की आयु में बलिदान देने वाले शहीद रामपाल मंडल की 101 ली जयंती समारोह मनाई गई. अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की. संस्था के संयोजक मुनीलाल मंडल ने मुंगेर में पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल की मूर्ति स्थापित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसका वादा भी किया था. मेडिकल कॉलेज या मुंगेर यूनिवर्सिटी का नाम ब्रह्मानंद मंडल के नाम पर किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के संघर्ष को जान सके. उन्होंने लोकसभा और विधानसभा में अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण, राजनीतिक पार्टी या गठबंधन की एक तिहाई टिकट अति पिछड़ा जातियों को देने, जस्टिस जी रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, नगर निकाय और पंचायती राज में आरक्षण की सीमा बढ़ाने, 5 करोड़ तक की ठेकेदारी में एससी-एसटी- ईबीसी के लिए आरक्षण व्यवस्था देने की भी मांग की. इसके अतिरिक्त बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम में शाहिद रामपाल मंडल की जीवनी को शामिल करने की मांग की. मौके पर अशोक कुमार मंडल, ओम जय कुमार, डॉ रामानंद सिंह, रामजीवन मंडल, सोहन मंडल, विनय कुमार पटेल, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, आनंदी मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है