एक देशी मास्केट, तीन जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

टेटियाबंबर थाना पुलिस ने कुशवाहा टोला में शुक्रवार की रात एक घर में छिपाकर रखे गये हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गृहस्वामी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 29, 2025 7:11 PM

गिरफ्तार पंकज सिंह शराब मामले में गिरफ्तार होकर जा चुका है जेल

मुंगेर. टेटियाबंबर थाना पुलिस ने कुशवाहा टोला में शुक्रवार की रात एक घर में छिपाकर रखे गये हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गृहस्वामी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला निवासी पंकज सिंह अपने घर में हथियार व कारतूस छिपा कर रखा है. जो छोटी मोटी बातों पर भी हथियार निकाल कर लोगों को धमकता है. पुलिस टीम ने उसके घर की घेराबंदी की और घर में छापेमारी करने के लिए घुसी. घर की तलाशी के क्रम में घर के एक हिस्से से काला और लाल रंग की पोटली में छिपाकर रखा गया एक देसी मास्केट एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस पर संग्रामपुर(टेटियाबंबर) थाना में कांड संख्या 10/22 एवं 131/22 दर्ज है, जो शराब मामले का है. जिसमें उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार मामले में पुलिस के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है