सरकारी बस स्टैंड को मॉडल बनाने को मंत्री को लिखा पत्र

सरकारी बस स्टैंड को मॉडल बनाने को मंत्री को लिखा पत्र

By AMIT JHA | July 25, 2025 12:31 AM

मुंगेर. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने मुंगेर नगर निगम स्थित सरकारी बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकासित करने के लिये राज्य के परिवहन विभाग मंत्री से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा. जिसमें विधायक ने कहा है कि मुंगेर नगर निगम स्थित ब्रिटिश कालीन सरकारी बस स्टैंड जीर्णशीर्ण अवस्था में है. जहां न तो यात्री शेड की सुविधा है और न ही स्वच्छ शौचालय की सुविधा है. कर्मचारियों को टिकट काटने व अन्य कार्य के लिये भी सुविधाजनक भवन नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंगेर शहर का सरकारी बस स्टैंड पर्यटन के दृष्टिकोण से बौद्ध सर्किट गया से सिल्लीगुडी जाने के मुख्य मार्ग में पड़ता है. यहां विदेशी पर्यटक के अनेकों बस इस मार्ग से आवागमन करते हैं. साथ ही विश्व प्रसिद्ध योग आश्रम में विदेशी पर्यटक मुंगेर आते हैं. मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड रहने के कारण खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई जिला के यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में मुंगेर बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकसित करना आवश्यक है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है