फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाएं
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को कासिम बाजार थाना का निरीक्षण किया
एसडीपीओ सदर ने किया कासिम बाजार थाना का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश मुंगेर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को कासिम बाजार थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान ठंड और कुहासे को देखते हुए जहां गश्ती को सुदृढ करने का निर्देश दिया, वहीं कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप मुख्य रूप से मौजूद थे. एसडीओ ने थाना परिसर और हाजत की सफाई व्यवस्था, सिरिस्तता में अभिलेख पंक्तियों की जांच-पड़ताल की. लंबित कांडों की स्थिति व विधि-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की. निरीक्षण दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष को क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान को तेज करने, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे को देखते हुए रात्रि गश्ती को और भी तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही उसकी सतत निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने चाइल्ड कार्नर, महिला हेल्प डेस्क की भी जांच की. एसडीपीओ ने निरीक्षण दौरान थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को अनुशासन बनाये रखने, आम जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
