स्नातक सेमेस्टर-1 में ऑन-द-स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि कल

25 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया है आरंभ

By AMIT JHA | August 28, 2025 7:13 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर रिक्त सीटों पर 25 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को 30 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि शनिवार को है. बता दें कि एमयू ने स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए रिक्त सीटों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी है. इस पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ की गयी है. इसमें एमयू के 33 कॉलेजों में स्नातक के रिक्त सीटों पर वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी मैरिट लिस्ट में नहीं हुआ अथवा वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी मैरिट लिस्ट में हुआ, लेकिन उनके द्वारा किसी कारणवश नामांकन नहीं लिया गया. वैसे विद्यार्थी पोर्टल पर सीट लॉक करते हुए नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए विद्यार्थियों को पहले पोर्टल पर जाकर सीट लॉक करना होगा. इसके बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करते हुए नामांकन लेना होगा. वहीं सीट लॉक करने के बाद नामांकन के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय मिलेगा. इसके बाद उक्त लॉक सीट पर संबंधित विद्यार्थी का दावा स्वत: समाप्त हो जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है