पहले मैच में चक दे व दूसरे मैच में किसान क्लब बरदह विजयी

रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच में सोमवार को दो अलग-अलग मैदान में दो मैच खेले गये

By AMIT JHA | August 4, 2025 11:10 PM

मुंगेर.

रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच में सोमवार को दो अलग-अलग मैदान में दो मैच खेले गये. पहले मैच में जहां चक डे की टीम विजेता बनी. वहीं दूसरे मैच में किसान क्लब बरदह की टीम विजयी घोषित हुई. पहला खेल शीतलपुर मैदान में चक दे-बी टीम और नेहरू क्लब सीताकुंड के बीच खेला गया. जहां मुख्य अतिथि बिहार रेफरी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण शंकर और मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फकीरा यादव थे. मैच के दौरान चक दे के जर्सी नंबर 3 छोटू कुमार ने 20 वें मिनट में पहला गोल किया. वहीं जर्सी नंबर 7 राहुल कुमार ने 40 वें मिनट में अपने टीम के लिए दूसरा गोल किया. पूरे मैच के दौरान सीताकुंड की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. निर्णायक मंडली में शुभम कुमार, सागर कुमार, आशीष कुमार और सुनील शर्मा थे. वहीं दूसरा मैच मय पीड़ पहाड़ मैदान में शीतलपुर क्लब और किसान क्लब बरदह के बीच खेला गया. जिसमें किसान क्लब बरदह की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस दौरान शीतलपुर टीम के प्रत्येक गोल के प्रयास को किसान क्लब बरदह के गोलकीपर मो बरकतुल्लाह ने असफल कर दिया. जबकि टीम से मो नजीर ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. निर्णयक मंडली में मनीष कुमार, राहुल कुमार, मो सलाम और अजय कुमार थे. वहीं मंगलवार को शीतलपुर मैदान में दो मैच खेला जायेगा. जिसमें पहला मैच मुंगेर टाउन क्लब और लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब इटहरी के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला नौजवान क्लब बरदह और बनबरसा के बीच खेला जाएगा. मय मैदान में मंगलवार को 11 स्टार मुबारकचक और नवटोलिया के बीच मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है