काली पहाड़ की चोटी पर मनी जन्माष्टमी

काली पहाड़ की चोटी पर मनी जन्माष्टमी

By AMIT JHA | August 17, 2025 11:54 PM

जमालपुर. काली पहाड़ी की चोटी पर स्थित श्री राधा कृष्ण बलराम परिषद मंदिर में शनिवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का त्योहार पूरी निष्ठा और धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि जमालपुर कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल तथा विशिष्ट अतिथि जनसुराज के राष्ट्रीय नेता ललन कुमार, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता अभ्युदय मिश्रा थे. मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. संचालन संयुक्त सचिव राजेश रमन राजू ने किया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि इतना सुंदर मंदिर है कि यहां आने के बाद शरीर की सारी थकान दूर हो जाती है. मंदिर के विकास के लिए जो भी सहयोग संभव होगा, वह करेंगे. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वास्तव में संस्था के लोगों का लगन और परिश्रम इस मंदिर की बनावट को देखकर ही पता चलता है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ पेड़ पौधे से घिरा हुआ यह मंदिर अद्भूत है. विद्वान पुरोहित द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरा कराया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ देवराज सुमन, राजेश यादव, प्रदीप यादव, नागेश्वर यादव, विनोद यादव, अंबिका यादव, मंटू यादव, गरीब यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है