83 गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच, तीन हाई रिस्क प्रेगेनेंसी चिह्नित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन के तहत जिले में अब प्रत्येक माह के 9, 15 और 21 तारीख को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है
मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन के तहत जिले में अब प्रत्येक माह के 9, 15 और 21 तारीख को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण सोमवार को सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में एएनसी जांच शिविर लगाया गया. जहां महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान हाई रिस्क प्रेगेनेंसी की 3 गर्भवती मिलीं. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि सोमवार को एएनसी जांच शिविर में कुल 83 गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सक डाॅ. स्वाति अटोलिया ने की. जबकि एएनएम स्कूल की छात्राओं ने गर्भवतियों के वजन, ब्लड प्रेशर, सुगर, हाईट, वाइटल आदि की जांच की. शिविर में सोमवार को हाई रिस्क प्रेगेनेंसी की 3 गर्भवती मिली. जिसके स्वास्थ्य की दोबारा चिकित्सक द्वारा जांच की गयी. साथ ही ऐसी गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड, सीबीसी आदि जांच करायी गयी. इसके बाद चिकित्सक द्वारा गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी गर्भवतियों को दी. सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा मातृ-शिशु दर को कम करने, गर्भ के दौरान पोषण की कमियों से बच्चे या माता को होने वाली बीमारियों पर रोक लगाने के उदेश्य से प्रत्येक माह तीन बार एएनसी जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अब जिले में प्रत्येक माह के 9, 15 और 21 तारीख को एएनसी जांच शिविर का आयोजन कर गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ प्रसव तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
