विलंब से चली हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस

मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन बुधवार को करीब ढ़ाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 10:40 PM

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन बुधवार को करीब ढ़ाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. बताया गया की 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से करीब 1 घंटा 5 मिनट विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई और जो अपने निर्धारित समय 19:32 बजे से लगभग ढ़ाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 42 मिनट विलंब से चलकर संध्या 18:10 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 17:28 बजे है. जबकि 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस और 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे लेट जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version