पीएचइडी विभाग व संवेदक के बीच पीस रहा पंप ऑपरेटर

ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के सफल संचालन को लेकर जिले में सैकड़ों की संख्या में पंप ऑपरेटर को रखा गया है

By BIRENDRA KUMAR SING | January 5, 2026 8:04 PM

मुंगेर

ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के सफल संचालन को लेकर जिले में सैकड़ों की संख्या में पंप ऑपरेटर को रखा गया है. लेकिन इन पंप ऑपरेटरों को पारिश्रमिक का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है. कई ऐसे पंप ऑपरेटर हैं, जिसे महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण पंप ऑपरेटर पीएचइडी विभाग और संवेदक के बीच पीस रहे हैं. थक हार कर ये लोग श्रम विभाग जब पहुंचते हैं तो वहां कई तिथियों में सुनवाई के बाद श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान कराया जा रहा है.

एक दर्जन मामलों की हुई सुनवाई, मात्र एक को मिली बकाया राशि

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के हर घर नल का जल अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में कुछ वार्ड के पंप चालकों ने बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर श्रम विभाग में शिकायत किया. बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत के देवन, चंद्रदेव सहित एक विभिन्न पंचायतों के दर्जनों पंप ऑपरेटरों ने श्रम विभाग में शिकायत कर रखा था. सोमवार को श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने सुनवाई की. जिसमें एक नियोजक द्वारा श्रमिकों को बकाया राशि का भुगतान किया गया. जबकि अन्य श्रमिकों के समस्या के निष्पादन के लिए अगली तिथि 20 जनवरी निर्धारित किया गया. विदित हो कि जिले में 1450 से अधिक हर घर नल का जल योजना के तहत पंप संचालित हो रहा है. जहां संवेदक द्वारा पानी की आपूर्ति समय पर करने के लिए संवेदक और पीएचइडी विभाग द्वारा पंप ऑपरेटर को रखा गया है. लेकिन उसे समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है