आज से 27 केंद्रों पर होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा
30 अगस्त तक होगी परीक्षा
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा गुरुवार से आरंभ कर रहा है. परीक्षा 30 अगस्त तक 27 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 से 30 अगस्त तक होगी. इसके लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हालांकि इसमें पीपीवाइ कॉलेज, चकाई के विद्यार्थियों के लिए पूर्व में बनाये गये केंद्र एसएई कॉलेज, जमुई की जगह डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज, विशनपुर, चकाई, जमुई केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी. इसमें एमजेसी तथा एमआईसी विषयों को 4-4, एमडीसी विषयों को 3 तथा एईसी, एसईसी तथा भीएसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इधर गुरुवार को पहले दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वनस्पति शास्त्र, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, गणित, भौतिकी तथा जंतु विज्ञान की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, गृहविज्ञान, दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
