18 से होने वाली स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी कर दी है जारी
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त से होने वाले सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि 18 अगस्त से होने वाले स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा को अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों के अनुरोध पत्र को ध्यान में रखते हुए तथा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश पर स्थगित कर दिया गया है. बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि दोबारा घोषित की जायेगी. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से 18 अगस्त से स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जानी थी. इस बीच विश्वविद्यालय में जहां सीनेट चुनाव चल रहा है. वहीं एमयू के अंतर्गत आने वाले जिले में इन दिनों बाढ़ की स्थिति है. जबकि विश्वविद्यालय में 15 से 17 अगस्त तक अवकाश भी होना है. ऐसे में विश्वविद्यालय अबतक उक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं कर पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
