चोरी की बाइक के साथ बेचने व खरीदने वाले समेत चार गिरफ्तार

चोरी की बाइक खरीदने व बेचने के मामले में अब तक छह गिरफ्तार, तीन बाइक हो चुकी है बरामद

By BIRENDRA KUMAR SING | March 27, 2025 8:00 PM

चोरी की बाइक खरीदने व बेचने के मामले में अब तक छह गिरफ्तार, तीन बाइक हो चुकी है बरामद

प्रतिनिधि, मुंगेर.

हेमजापुर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद व बिक्री के खिलाफ बुधवार की देर रात मुंगेर व खगड़िया जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शामपुर से दलाल, खरीदार और बचने वाले समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक चोरी की बाइक को भी बरामद किया.

हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें एक बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी अजीत कुमार था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार की देर शाम हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड से मणीकांत कुमार को गिरफ्तार किया, जो चोरी की बाइक खरीद-बिक्री का सरगना है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शामपुर बाजार में छापेमारी कर खगड़िया जिले के मानसी निवासी विशाल कुमार शर्मा उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया, जिसने चोरी की बाइक यहां लाकर एक व्यक्ति को बेचा था. पुलिस ने इसमें दलाल की भूमिका निभाने वाले शामपुर निवासी साजन कुमार और बाइक खरीदने वाले गालीमपुर निवासी जैकी कुमार को गिरफ्तार किया. जबकिचोरी की एक बाइक भी जब्त की, जिसे पटना से चोरी कर यहां लाकर बेचा गया था. इस मामले में हेमजापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों को अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

छापेमारी करने बाढ़ जायेगी मुंगेर पुलिस

थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया था कि उसने पटना जिला के बाढ़ से बाइक की खरीद की है. शीघ्र ही पुलिस टीम गिरफ्तार अखिलेश से पूछताछ के आधार पर चोरी की बाइक बचने वाले की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने जायेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार बेगूसराय के अजीत कुमार और लखीसराय के अखिलेश कुमार के खिलाफ हेमजापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है