एपीएचसी के लिए एनएचएम से मिले पांच चिकित्सक

चार चिकित्सकों ने दिया योगदान

By RANA GAURI SHAN | August 21, 2025 12:40 AM

मुंगेर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए संविदा पर पांच नये चिकित्सक मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को मिले हैं. इसमें चार चिकित्सकों ने योगदान दे दिया है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले को संविदा पर पांच चिकित्सक मिले हैं. इन्हें जिले में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी आवंटित कर दिया गया है. इसमें डॉ कनिका चौधरी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी रामपुर, जमालपुर, डॉ सोनाली कुमारी को एपीएचसी, बहादुरपुर, बरियारपुर, डॉ मो आसिम को एपीएचसी, झौआबहियार, बरियारपुर तथा डॉ नीरज कुमार को एपीएचसी बंगलवा, धरहरा में नियुक्त किया गया है. इन चारों चिकित्सकों द्वारा योगदान दे दिया गया है. वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलबहिमा, तारापुर के लिए डॉ शालू ने अबतक योगदान नहीं किया है.

बैजलपुर पंचायत भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र का हुआ उद्घाटन

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के बैजलपुर पंचायत स्थित पंचायत कार्यालय भवन में बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुबोध कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, प्रबंधक उमेश कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर, लेखापाल चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक व एएनएम के रूप में नीलम कुमारी रहेगी. यहां कुल 32 प्रकार की दवा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त यहां बीपी, सुगर आदि जांच की सुविधा भी होगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 से अपराह्न 5 बजे तक किया जायेगा. आने वाले मरीजों को ओपीडी सेवा के अतिरिक्त कई प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के खुलने से पंचायत के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. इससे बैजलपुर सहित आसपास के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हो रहा है. मौके पर विजय तांती, व्यास कुमार शर्मा, राजीव कुमार सिंह, मिथिलेश पासवान, धनंजय सिंह, मुरारी दास, अर्जुन पासवान, रंजू देवी, वंदना देवी, शांति देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है