दियारा क्षेत्र में मारपीट व गोलीबारी मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में मारपीट व गोलीबारी को लेकर दोनों ओर से दी गयी लिखित शिकायत पर थाने में प्राथिमकी दर्ज
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में मारपीट व गोलीबारी को लेकर दोनों ओर से दी गयी लिखित शिकायत पर थाने में प्राथिमकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के रितुराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, घटना के बाद से मोहली गांव के दो बाहुबलियों व उनके समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि एक पक्ष से टीकारामपुर निवासी सदानंद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने फसल कटाई का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसका भाई वीजन यादव दियारा स्थित अपने बथान पर सोया हुआ था. मंगलवार की अहले सुबह मधुकर यादव, रितुराज यादव सहित अन्य आया और उसके भाई को उठा कर ले गया. जहां पीट-पीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से रितुराज यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें मोहली गांव निवासी किशोर यादव, टीकारामपुर निवासी विजन यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया है. जिसमें उसने फसल काटने और मना करने पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इधर प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे रितुराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट व गोलीबारी मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक आरोपी रितुराज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है