सड़क सुरक्षा माह : शिविर लगा 120 चालकों की नेत्र जांच

सरकारी बस स्टैंड में आयोजन

By BIRENDRA KUMAR SING | January 15, 2026 6:28 PM

मुंगेर. जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत सरकारी बस स्टैंड में गुरुवार को चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस, ट्रांसपोर्ट समेत विभिन्न वाहनों के चालकों के आंखों की जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला व एमवीआइ मो जमीर आलम ने किया. सदर अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग व डॉ किस्टो ने 120 से अधिक चालकों के आंखों का जांच की. कई चालकों को चश्मा लिखा गया, तो कई के चश्मे का नंबर बढ़ाया गया. जांच के उपरांत उचित सलाह और दवा भी दी. कुछ चालकों के आंखों में दिक्कत मिली, तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आने को कहा गया. परिवहन पदाधिकारियों ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि आंखों की कमजोरी के कारण चालकों को वाहन चलाने में परेशानी होती है. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह जांच शिविर आयोजित किया गया, ताकि समय रहते चालकों की आंखों की जांच हो सके और वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है