हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की दबिश, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की दबिश, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

By BIRENDRA KUMAR SING | January 14, 2026 10:58 PM

असरगंज पुलिस ने विशनपुर गांव में की छापेमारी, शादी समारोह में फायरिंग के लिए प्रयुक्त पिस्टल किया बरामद

मुंगेर. असरगंज थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को विशनपुर गांव में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने मो तनवीर को दबोचा और उसके कब्जे से फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

भाई की शादी में की थी फायरिंग

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में दो युवक सरेआम हथियार लहराते और हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान दोनों युवकों की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मो. तनवीर और उसके साथी के रूप में हुई.

एक जनवरी की रात का है मामला

जांच में यह बात सामने आई कि बीते 1 जनवरी की रात मो. तनवीर के भाई शाहिद की शादी गांव के ही जहांगीर की नतिनी से थी. बरात के दौरान जहांगीर के घर पर मो. तनवीर और एक अन्य युवक राजू ने अवैध हथियार से जमकर हर्ष फायरिंग की थी. इसी आधार पर असरगंज थाने में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बुधवार सुबह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय और अपर थानाध्यक्ष राम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशनपुर में दबिश दी और मो. तनवीर को धर दबोचा. पुलिस अब दूसरे आरोपी राजू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है